मुंबई।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन के हालिया एपिसोड में कोलकाता के डॉ. नीरज सक्सेना ने एक ऐसा काम किया, जो शो के 24 सालों के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। नीरज सक्सेना, जो जेआईएस यूनिवर्सिटी के पीआरओ चांसलर हैं और दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुके हैं, ने अपनी मर्जी से गेम छोड़ने का फैसला किया और सभी को चौंका दिया।
अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुके डॉ. नीरज सक्सेना
डॉ. नीरज सक्सेना ने जब हॉट सीट पर बैठकर गेम खेलना शुरू किया, तो उन्होंने अपने जीवन और दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के साथ जुड़े अनुभवों को साझा किया। नीरज ने पहले सवाल से लेकर 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल तक पहुंचते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
दो लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
नीरज ने 3 लाख 20 हजार रुपये तक पहुंचने के लिए ऑडियंस पोल और वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन का उपयोग किया। उनके आत्मविश्वास और धैर्य ने दर्शकों को प्रभावित किया।
डॉ. नीरज का अनोखा फैसला
जब नीरज सक्सेना ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए, तब उन्होंने सभी को हैरान करते हुए शो को छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने विनम्रता से कहा, “जो प्राप्त है वो पर्याप्त है” और बाकी कंटेस्टेंट्स को मौका देने की इच्छा जताई।
अमिताभ बच्चन भी हुए हैरान
अमिताभ बच्चन ने डॉ. नीरज के इस फैसले पर कहा, “यह केबीसी के 24 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी ने अपनी मर्जी से खेल को अपने साथियों के लिए छोड़ा हो। यह आपकी महानता को दर्शाता है।”