दिल्ली डेस्क।
जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के मुख्यालय पर शनिवार को एक बम हमला हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। जैसे ही लोगों को हमले की खबर मिली, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने एक नहीं बल्कि कई बम फेंके थे।
संदिग्ध गिरफ्तार, कोई हताहत नहीं
हमले के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। जापानी मीडिया और सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ‘एनएचके’ ने इसकी पुष्टि की है। राहत की बात यह है कि इस हमले में अब तक किसी के घायल होने या मरने की सूचना नहीं मिली है।
पुलिस जांच में जुटी, मकसद अभी साफ नहीं
टोक्यो पुलिस ने फिलहाल इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। खबरों के मुताबिक, हमलावर ने अपनी कार को पास की बाड़ में घुसा दिया था। अभी तक हमले के पीछे उसका मकसद साफ नहीं हो पाया है।
सत्तारूढ़ पार्टी घोटाले के चलते दबाव में
गौरतलब है कि जापान में सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ घोटालों और संदिग्ध वित्तपोषण के कारण तेजी से लोकप्रियता खो रही है। कर चोरी से जुड़े मामलों के चलते पार्टी की छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा है, जिसका असर आगामी चुनावों पर भी पड़ सकता है।
चुनाव से पहले पार्टी की मुश्किलें बढ़ीं
जापान की संसद के निचले सदन के लिए 27 अक्टूबर को मतदान होना है। कुछ नेताओं पर लगे आरोपों के चलते पार्टी ने उनका समर्थन वापस ले लिया है, लेकिन वे अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इससे सत्तारूढ़ पार्टी की चुनावी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।