रायपुर।
आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग कई तरह की स्किन समस्याओं का सामना करते हैं, जिसमें पसीने और बढ़ते तापमान से स्किन इन्फेक्शन होना आम बात है। खासकर, बच्चों में घमौरी, खुजली और फुंसियां अक्सर देखने को मिलती हैं। इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए लोग डॉक्टरों के पास जाते हैं, लेकिन रायपुर में एक ऐसा तालाब है जहां सिर्फ नहाने से स्किन से जुड़ी बीमारियां ठीक हो जाती हैं। इस तालाब की मान्यता सैकड़ों साल पुरानी है।
कंकाली तालाब: 700 साल पुरानी मान्यता
रायपुर का कंकाली तालाब अपने चमत्कारी गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इस तालाब का इतिहास करीब 700 साल पुराना है और यहां के पुजारी आशीष शर्मा के अनुसार, लोग सालों से स्किन इन्फेक्शन के इलाज के लिए इस तालाब में नहाने आते हैं। छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से भी लोग यहां स्नान के लिए आते हैं। इस तालाब की सफाई कई बार कराई गई है, लेकिन इसका चमत्कारिक प्रभाव अब भी बरकरार है। गर्मियों में जब रायपुर के अन्य तालाब सूखने लगते हैं, तब भी कंकाली तालाब का पानी कभी कम नहीं होता।
तालाब की धार्मिक मान्यता
पुजारी आशीष शर्मा बताते हैं कि इस तालाब का निर्माण महंत कृपाल गिरी महाराज ने करवाया था। मान्यता है कि माता स्वयंभू महाराज के सपने में आईं और उन्हें मंदिर और तालाब बनाने का निर्देश दिया। तालाब की खुदाई के बाद पानी निकलते ही माता स्वयंभू ने मंदिर में प्रवेश किया। तब से यह विश्वास है कि इस तालाब में स्नान करने से लोगों की स्किन संबंधी बीमारियां दूर हो जाती हैं।