नई दिल्ली।
नई दिल्ली: रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब यात्री केवल 60 दिन पहले तक ही ट्रेन के टिकट बुक कर सकेंगे, जबकि पहले यह अवधि 120 दिन थी। यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। 31 अक्टूबर तक की गई बुकिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
60 दिन का नया नियम
रेलवे के मुताबिक, 1 नवंबर 2024 से टिकट आरक्षण का पीरियड 60 दिन (यात्रा के दिन को छोड़कर) का होगा। इसके अनुसार, टिकट बुकिंग इसी समय सीमा में की जा सकेगी।
पुरानी बुकिंग रहेगी मान्य
जो यात्री 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिन की एडवांस रिजर्वेशन अवधि में टिकट बुक कर चुके हैं, उनकी बुकिंग वैध रहेगी। हालांकि, 60 दिन से अधिक के लिए की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी।
कुछ ट्रेनों पर नहीं होगा असर
ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी कम समय की एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए बुकिंग नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की आरक्षण सीमा भी पहले की तरह ही बनी रहेगी।