मुंबई।
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से जहां पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं तो वहीं सलमान खान पर खौफ का साया मंडरा रहा है। इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। इस घटना के बाद सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। वहीं, अब सुपरस्टार के परिवार ने भी सलमान की सुरक्षा को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।
सलमान का परिवार डर के साए में:
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान का परिवार डर के साए में है। सलमान खान की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उनके परिवार ने अपील की है कि उनके दोस्त और करीबी फिलहाल उनसे न मिलें
बाबा की मौत से सलमान हैं बेहद दुखी:
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बुरी तरह से टूट गए हैं और काफी ज्यादा दुखी हैं। लीलावती अस्पताल से लौटने के बाद एक्टर पूरी रात सो नहीं पाए थे और लगातार बाबा के बेटे और परिवार से पूरी रात फोन पर टच में थे। इसे देखते हुए सलमान ने अपनी शूटिंग और आने वाली सभी मीटिंग्स को कैंसिल कर दिया है।
लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही है धमकियां:
बता दें कि बीते लंबे वक्त से सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि सलमान ने कभी भी इन धमकियों पर रिएक्ट नहीं किया। वहीं, कुछ महीनों पहले सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुबह के करीब फायरिंग की गई थी और उस दौरान एक्टर घर पर ही मौजूद थे। हालांकि उन फायरिंग करने वाले आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।