नई दिल्ली।
दिल्ली के लोगों अब एक बार फिर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 13 से 17 अक्टूबर तक पश्चिमी दिल्ली के कई इलाके पानी आपूर्ति से बाधित रहेंगे।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
इसके चलते पश्चिमी दिल्ली और द्वारका के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। अगर इलाकों की बात करें तो दिल्ली के वरुण निकेतन, राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, मोती नगर, शांति पुरी, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन, तिलक नगर और हरी नगर में सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा द्वारका के सेक्टर 1, महावीर एनक्लेव, द्वारका सेक्टर 8, द्वारका सेक्टर 16, द्वारका सेक्टर 10, मधु विहार, पालम, राज नगर में भी पानी की किल्लत हो सकती है।
जल बोर्ड ने क्या कहा ?
जल बोर्ड की तरफ से यह कहा गया है कि मुनक नहर के कैरियर लाइनर शाखा में दरार पड़ गई है जिसकी वजह से द्वारका जल शोधन संयंत्र को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। जल बोर्ड ने लोगों से अनुरोध भी किया है कि वह इस अवधि के दौरान पानी का सावधानी से इस्तेमाल करें।
जल बोर्ड ने कहा है कि भविष्य में पानी आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए ये मरम्मत कार्य चल रहा है। हालांकि इससे लोगों को कुछ दिनों तक पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है।