नई दिल्ली।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने जाली भारतीय नोटों की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। नकली नोटों के दो सप्लायर इसकी सप्लाई करने यूपी से दिल्ली आए थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों सप्लायरों के अलावा नकली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इन आरोपियों की पहचान, मोहम्मद ज़ुबैर उर्फ सोनू (26), फाजिल (19) और मोहसिन (19) के रूप में हुई है। ये सभी यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 100 रुपये के डेनोमिनेशन में 3,98,900 रुपये के नकली नोट, एक स्कूटी, एक बाइक और नकली नोट छापने वाले प्रिंटर एवं अन्य रॉ मटेरियल बरामद किए हैं।
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि, स्पेशल स्टाफ पुलिस नकली नोटों के सर्कुलेशन में लिप्त सिंडिकेट के बारे में प्राप्त एक इनपुट पर काम कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सिंडिकेट के एक अहम सदस्य के बारे में सूचना मिली, जिसमें सूत्रों ने बताया कि फाजिल नाम का एक युवक नकली नोटों की एक बड़ी खेप की डिलीवरी करने के लिए पहाड़गंज इलाके में इलाके में आने वाला है। सूचना पर टीम ने जाल बिछाया और पहाड़गंज और गांधी मार्केट गोलचक्कर के पास सुबह ट्रैप लगाया और फाजिल व मोहसिन दबोच लिया। उनके पास से जब बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें एक सफेद पॉलिथीन बैग के अंदर 100-100 रुपये के 3,98,900 के नकली नोट बरामद किए गए। जिनका असली 100 रुपये के नोट से मिलान करने पर उसके जाली होने का पता चला। जिस पर पुलिस ने नोटों को जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लियाl
कई शहरों में है नेटवर्क:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे कबीर नगर के रहने वाले अज़हर नाम के शख्स को इन नोटों की डिलीवरी करने आये थे और उन्होंने पहले भी कई मौकों पर नोटों की खेप डिलीवर की है। उन्होंने खुलासा किया कि वे इन नोटों की खेप को बुलन्दशहर के रहने वाले जुबैर उर्फ सोनू से लेते हैं। गिरफ्तार दोनों सप्लायरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली-यूपी के कई इलाकों में छापेमारियां की और नकली नोट के कारोबार के मास्टरमाइंड जुबैर उर्फ सोनू को भी दबोच लिया।