नई दिल्ली।
ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता है कि किसी पर गोली चले और उसकी जेब मे रखी किसी अन्य वस्तु पर लग जाए, जिससे व्यक्ति की जान बच जाए। लेकिन दिल्ली के पंजाबी बाग में कुछ ऐसा ही हकीकत में हुआ , जब एक व्यक्ति की जेब मे रखे मोबाइल ने उसकी जान बचा ली।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था।उसी मामले को लेकर रविवार को एक परिवार से शांति अपने बेटे अर्जुन, कमल और देवर जितेंद्र के साथ पड़ोसी के घर सुलह करने के लिए पहुचीं।
बातचीत के दौरान विवाद हल होने के बदले और बिगड़ गया और दोनों परिवार में एक बार फिर से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दूसरे परिवार के सतनाम, साहिल, नसीब और रितिक ने शांति और उसके परिवार की पिटाई कर दी। जब शांति और उसका परिवार वहां से भागा तो दूसरे परिवार के लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
दूसरे परिवार के लोगों के रुख से नाराज शांति के बेटे अर्जुन ने बंदूक निकालकर गोली चला दी, जो रितिक की जेब में रखे मोबाइल पर जा लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज किया है। साथ ही गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गोली पैंट की जेब में रखे मोबाइल पर जा लगी और निशाने पर आए शख्स की जान बच गई।