मुंबई।
देश में एक ऐसा शख्स जो देखते ही देखते बना अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बेताज बादशाह। जो इस वक्त दाऊद पर भी पड़ रहा है भारी, वो और कोई नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई है। जो जेल की सलाखों में रहकर रंगदारी, धमकी और हत्या जैसी गंभीर अपराध को अंजाम दे रहा है। वहीं अगर बात करें लॉरेंस के वर्चस्व और उसके गैंग की तो लॉरेंस का मकसद बॉलीवुड में अपना वर्चस्व खड़ा करना भी है। लॉरेंश के गैंग में 1000 से अधिक शूटर हैं और इसका साम्राज्य देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। यही नहीं 6 देशों में लॉरेंस के नाम से खौफ फैला हुआ है।
बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने साझा की थी सोशल मीडिया पर जानकारी
आपको बता दें, बीते शनिवार को पूर्व विधायक और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के तार लॉरेंस बिशनोय से जुड़ रहे हैं। दरअसल, सिद्दीकी की मौत के तुरंत बाद बिश्नोय गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर एक जानकारी साझा करते हुए कहा था कि सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया….. आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल्ल बंध रहे है ना ये एक टाइम में दाउद के साथ मकोका एक्ट में था……. इसके मरने का कारण दाऊद और अनुज थापन को बॉलीवुड, राजनीति, और रियल एस्टेट में लाना था……

लॉरेंस के भाई अनमोल की सलमान खान को धमकी
वहीं इससे पहले सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आए एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की गई. यही नहीं कुछ महीने पहले सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल ने ली थी। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘ये सिर्फ ट्रेलर था।’ अनमोल सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपी है। इसके अलावा इसी साल गोगामेड़ी हत्याकांड में भी लॉरेंस का नाम शामिल आया था।
लॉरेंस बिशनोय ने दी दाऊद इब्राहिम को चुनौती
आपको बता दें जहां देश में इस वक्त हाई प्रोफाइल मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई खुले तौर पर डॉन दाऊद इब्राहिम को चुनौती दे रहा है और ये बार-बार वो बता रहा है कि देश के नए खौफ का नाम लॉरेंस बिश्नोई है। लॉरेंस अब मायानगरी पर राज करना चाहता है और वसूली करना चाहता है ताकि उसका साम्राज्य और फैल सके।