मुंबई।
शेयर मार्केट जहां करोड़ों तो क्या अरबों का खेल भी खेल ही लगता है। एक ऐसा खेल जिसे खेलते-खेलते अरबों कमा भी सकता है और लूटा भी सकता है। उल्लेखनीय है कि अगर आपका प्रमुख व्यवसाय भी शेयर मार्केट है या अप्रत्यक्ष रूप से भी आप शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। दरअसल, शेयर बाजार एक ऐसा कुआं है जो पूरी दुनिया की प्यास बुझा सकता है। यही प्यास एक ऐसे स्टॉक ने बुझाई जिसके निवेशकों की सिर्फ प्यास ही नहीं बुझी, किस्मत ही चमक गई। समझ ही नहीं पाते कि इतनी खतरनाक और अविश्वसनीय लॉटरी लगी कैसे? इसकी एक बड़ी वजह है एक ऐसा स्टॉक जिसे पेनी स्टॉक कहते है। वैसे तो ये हाई रिस्क-हाई वाले स्टॉक होते है, लेकिन आज हम जिस पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं उसने निवेशकों को 62 हजार पर्सेंट रिटर्न दिया है और उनकी एक लाख की रकम को एक साल में 6 करोड़ बना दिया है।
आपने हाल फ़िलहाल में Sri Adhikari Brothers स्टॉक के बारे में सुना होगा, इस शेयर में 135 कारोबारी सेशन से लगातार तगड़ी उछाल लग रही है। स्टॉक ने पिछले एक साल में 62 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसमें निवेश करने वाला लगभग हर निवेशक करोड़पति बन गया है। लगातार लग रहे तगड़े उछाल के चलते कोई भी निवेशक इसे बेचने को तैयार ही नहीं है। बात करें अगर पिछले 6 महीने की तो इस स्टॉक ने 1650 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
श्री अधिकारी ब्रदर्स के स्टॉक में 3 अप्रैल से आज तक यानी 11 अक्टूबर तक 135 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। इस दौरान यह स्टॉक अप्रैल में 45 रुपये से बढ़कर 986 रुपए पर आ गया है। बाजार जानकारों की मानें तो इस ,मल्टीबैगर स्टॉक में जल्द ही 1000 रुपए का लेवल भी आ जाएगा। 1 महीने में इस कंपनी का शेयर 664 से 986 रुपए पर पहुंच गया है।
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की मुंबई में एक टेलीविजन नेटवर्क कंपनी है। इसने 1990 के दशक में दूरदर्शन, स्टार प्लस और अन्य टेलीविजन चैनलों के लिए टीवी सीरियल बनाए हैं। इसके अलावा कंपनी ने 1999 में अपना कॉमेडी चैनल सब टीवी भी शुरू किया है।