लैंसडाउन।
लैंसडाउन विधनसभा के जहारीखाल ब्लॉक के ग्राम सारी में कई दिनो से भालू की दहशत से ग्रामीण काफी परेशान है, भालू के ग्रामीणों के कई पशुओं को अपना शिकार बना दिया है,वही अब भालू ग्रामीणों पर हमला कर रहा है,जिसके कारण अब ग्रामीणों में भालू की दहशत बनी हुई है।
वहीं ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग से भालू को पकड़ने की गुहार लगाई है मगर जिम्मेदार वन विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है,ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहा है। तो वही अब ग्रामीणों ने विधनसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को ज्ञापन देकर भालू को पकड़ने की गुहार लगाई है। वही विधनसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने तत्काल DFO को कॉल कर के क्षेत्र में भालू को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
मगर आज दो दिनो के बाद भी विभाग द्वारा किसी भी तरह से भालू को पकड़ने की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे साफ लगता है कि अधिकारी अब विधायको और मंत्रियों पर कितने भारी पड़ रहें है। वहीं अब क्षेत्रीय विधायक पर भी सावल उठने लगे है क्या क्षेत्रिय विधायक ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे है, जिसके कारण अब ग्रामीणों को दूसरे क्षेत्र के विधायक से इस तरह से शिकायत करनी पड़ रही है।