एटा।
एटा जिले के अलीगंज में क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए की आहट से इलाके में दहशत का माहौल है।पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भेड़ियों,और तेंदुओं का आतंक देखने को मिल रहा है।अब तक तक बहराइच,लखीमपुर सहित कई जिलों में आदमखोर जंगली जानवर लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं।प्रदेश भर के कई जनपदों में जंगली जानवरों की दहशत है। ऐसे में एटा जिले में तेंदुए की एंट्री ने हड़कंप मचा दिया है।मामला जनपद एटा के अलीगंज कस्बे के नवाबी रोड स्थित जिम सेंटर के सामने बाली गली का है।
जहां शनिवार की सुबह को एक आदमखोर जंगली जानवर ने दरवाजे पर बैठे कुत्ते को अपना शिकार बना लिया।सुबह सुबह जब कुत्ते का मालिक घर से बाहर निकाला ।तो उसने देखा की दरवाजे पर उसका कुत्ता खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था।तेंदुए ने कुत्ते को बुरी तरह नोच नोच कर मार डाला । गृह स्वामी ने अपने घर में लगे सी. सी. टी .वी कैमरे को जब खंगाला तो वह सन्न रह गया।कैमरे में आदमखोर तेंदुआ रिकार्ड हुआ है जिसने दरवाजे पर बैठे कुत्ते पर अचानक हमला कर दिया ।और कुत्ते को बुरी तरह नोच डाला।फिलहाल तेंदुए की आहट से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है।
कुत्ते के मालिक राजीव ने बताया की उसका पालतू कुत्ता था छः तारीख को प्रातः जब मैं उठा तो वह बुरी तरह से दरवाजे पर मरा पड़ा था।जब मैंने अपना सी सी टी वी कैमरा खंगाला तो उसमे एक जंगली जानवर जो संभवतः तेंदुआ था।कुत्ते की आंखे निकाल लीं,जबान खींच ली और पेट को फाड़ दिया।
मोहल्ले के ही रहने वाले सतेंद्र रावत ने बताया हमारे पड़ोसी हैं राजीव शनिवार को सुबह जब मैं जब उठा तो उनका एक पिल्ला मरा पड़ा था।वीभत्स तरीके से मारा गया था।हम लोगों ने कड़ी मेहनत से कैमरे का फुटेज निकाला जिसमे एक विशालकाय संदिग्ध जानवर दिखाई दिया है।कोई शिकारी जानवर था।जिसने कुत्ते को बुरी तरह नोच डाला और मार दिया ।कुत्ते को नोच नोच कर शिकारी जानवर खा गया है।
केवल हड्डियां ही छोड़ी हैं मांस निकाल कर खा लिया।हमने वन विभाग को भी सूचना दी।लेकिन टालमटोल कर दिया।उसके फुट प्रिंट का भी वीडियो बनाया है।मामले पर उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया है वन विभाग के अधिकारियों को बोल दिया है।टीम आने बाली है जो सर्च आउट करेगी।तेंदुआ भी हो सकता है ।