बदायूं।
बदायूं में उसहैत थाना क्षेत्र के कस्वे में मासूम बच्ची के साथ योंन शोषण की घटना क़ो अंजाम दूसरे समुदाय के युवक नें किया । आरोपी नें अपनी दुकान पर टॉफी देनें के बहाने बुलाया और उसका योंन शोषण की घटना की वारदात की। घटना के बाद कस्बे के लोगों में आक्रोश है वही दोनों समुदाय के बीच में तनाव की स्थिति बन गई है कस्बे के लोगों ने इस घटना के बाद बाजार बंद कर दिया है और आरोपी को फांसी देने की बात कह रहे हैं । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । वहीं मामले के बाद कस्बे के लोगों नें दुकानें बंद कर आरोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
दरअसल पूरा मामला कस्बा उसहैत का है । कस्बे के ही रहने बाले एक बर्तन व्यापारी की बेटी जिसकी उम्र करीब 7 वर्ष है । वह अपनें घर से दुकान पर गई और बच्ची को रुपयें और टॉफी खिलाने के बहाने दुकान के अंदर बुलाकर उसे यौन शोषण किया गया । यौन शोषण की घटना दुकान मलिक तारिक दूसरे समुदाय का मुस्लिम ने की । योंन शोषण के बाद बच्ची को मुस्लिम युवक ने धमकी दी । पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है ।
मुस्लिम युवक तारीख द्वारा यौन शोषण की घटना के बाद कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है दुकानदारों की मांग है कि आरोपी तारीख को फांसी दी जाए और उसको लेकर कस्बे के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।