गाज़ीपुर।
खबर गाजीपुर से है।जहां मुंहतार अंसारी के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता लियाकत अली पर दबंगो ने हमला किया।मामूली विवाद पर दबंगों ने अधिवक्ता लियाकत अली और उनके बेटे के साथ मारपीट की।घटना सिसुतिवी कैमरे मे कैद हो गयौ है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी कालोनी की है।
जहां मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली का घर है।बताया जा रहा है कि अधिवक्ता लियाकत अली का पुत्र घर के सामने कार से कुछ सामान निकाल रहा था,कि इसी दौरान पड़ोस मे रहने वाले दबंग ने उससे गाड़ी हटाने को कहा।अधिवक्ता के बेटे ने कुछ देर मे गाड़ी हटाने की बात कही।जिस पर विवाद हो गया।
दबंग ने अपने साथियों के साथ अधिवक्ता के बेटे पर हमला बोल दिया।अधिवक्ता ने जब बेटे को बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की।पूरी घटना मकान मे लगे सीसी टीवी मे कैद हो गयी।फिलहाल अधिवक्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।फिलहाल पुलिस मामले मे केस दर्ज कर कार्यवाही मे जुटी हुई है।