गाजियाबाद।
नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को मंत्री का निजी सचिव बताकर युवक को झांसे में ले लिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विजयनगर के प्रताप विहार निवासी धर्मराज ने बताया कि उनकी मुलाकात एक मित्र के जरिये बुलंदशहर के राधानगर निवासी विजय कुमार से हुई थी। उसने खुद को एक मंत्री का निजी सचिव बताया था। उसने वर्ष 2023 में दावा किया कि उसकी नोएडा प्राधिकरण में अच्छी जान पहचान है। यदि वह चाहें तो उनकी नौकरी प्राधिकरण के भूलेख विभाग में लगवा सकता है।
उसकी बातों में आकर उन्होंने हामी भर दी और 10 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। इसके बाद धर्मराज ने आधी रकम खाते में और आधी रकम नकद दे दी। रुपये देने के बाद आरोपी शुरुआत में तो उनको आजकल कहकर टरकाता रहा, फिर उसने फोन उठाना बंद कर दिया। एक दिन आरोपी से संपर्क किया तो उसने उन्हें अगवा कराकर जान से मारने की धमकी दे दी। मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच शुरू करा दी गई है।