बदायूं।
बदायूं जनपद में सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहन नगला मजरा औरंगाबाद टप्पा जामनी के पति पत्नी धर्म सिंह और पत्नी शान्ति रविवार को गंगा नदी के पार करके काम करने गए थे । कल जब वो घर लौटकर नहीं आये तो रात में तलाश करते रहे आज सुबह ग्रामीणों को दोनों के शव गंगा में डूब हुए दिखाई दिए।
पुलिस मौके पर पहुंच रही है। दंपति की नौ संतान हैं। इनमें पांच पुत्र और चार पुत्रियां हैं। दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है शेष बच्चे अविवाहित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इनके पास कुछ कृषि भूमि थी जो कट कर गंगा में समा गई थी। मेहनत मजदूरी से इनके परिवार का भरण पोषण होता था। यह गांव के अधिकांश ग्रामीण गंगा नहीं ट्यूब की मदद से पार करते है । आशंका है ट्यूब से पार करते समय अचानक गंगा में डूबने से उनकी मौत हुई है ।