ग्रेटर नोएडा,
ग्रेटर नोएडा में रविवार रात दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बिलासपुर कस्बे के पास पुलिस चेकिंग के दौरान एक चलती ब्रेजा गाड़ी में लगी आग देखी, लेकिन गाड़ी का चालक इस बात से अनजान था। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। करीब 1 किलोमीटर तक पीछा कर चालक को सुरक्षित गाड़ी से उतारा। दनकौर थाना पुलिस खेरली नहर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक ब्रेजा कार गुजरी। जिसके नीचे हल्की-हल्की आग लगी हुई थी। गाड़ी चालक को इसकी भनक तक नहीं थी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन गाड़ी चालक डर के मारे नहीं रुका। जिसके बाद पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। आखिरकार, ओवरटेक कर गाड़ी को रोका गया और चालक को जैसे-तैसे गाड़ी से नीचे उतार लिया गया। चालक को गाड़ी में लगी आग की
जानकारी देते ही वह घबरा गया। इसके बाद पुलिस पास के पेट्रोल पंप पर जाकर आग बुझाने के उपकरण लेकर आई। सभी ने मिलकर आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक कार का अगला हिस्सा जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि पुलिस की तेजी और सूझबूझ से कार में सवार दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई। कार में सवार युवक ज्ञानेंद्र नागर, जो सिकंदराबाद से अपने गांव धनोरी कला जा रहा था, ने पुलिस के इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।