ब्याज चुकाने के लिए दूसरा लोन लिया
जींद ।
हरियाणा के जींद में रविवार शाम (6 अक्टूबर) को एक व्यक्ति ने फाइनेंसरों से तंग आकर सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले व्यक्ति ने अस्पताल से एक वीडियो बनाया और सभी आरोपियों नाम भी बताए। वीडियो के साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय चाबरी निवासी पवन कुमार कुछ लोगों से करीब ढाई साल पहले कुछ पैसे उधार लिए थे। हालांकि पवन ने उधारी तो चुका दी थी लेकिन वो ब्याज नहीं चुका पाया। जिसकी वजह से उधार देने वाले लोग उसे लगातार परेशान कर रहे थे।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक की पत्नी सोनिया ने बताया कि उसके पति ने इंडसइंड बैंक में लगे शुभम मोर को लोन करवाने के नाम पर 56 हजार रुपए दिए थे। लेकिन कई बार बैंक के चक्कर लगाने बाद भी उसे लोन नहीं मिल पा रहा था। जिसके कारण वह काफी परेशान था और रविवार की शाम उसने सल्फास की गोलियां खा ली। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है और मृतक की पत्नी की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला भी दर्ज कर लिया है।