नई दिल्ली।
The person who played Lord Ram in Ramlila had a heart attack, died on the stage itself.:- नवरात्रि की शुरुआत से ही देशभर के कई शहरों में रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है। कलाकार तरह तरह के किरदार निभा कर अपनी प्रतिभा से लोगों का मन मोह रहे हैं है, लेकिन राजधानी दिल्ली की एक रामलीला में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई,जब भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे कलाकार को मंच पर ही हार्ट अटैक आ गया।
मामल दिल्ली के शाहदरा में झिलमिल की रामलीला का बताया जा रहा है। यहां हर साल की तरह इस बार भी रामलीला हो रही थी भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
ये दुखद घटना 5 अक्टूबर यानि शनिवार की बताई जा रही है जब भगवान राम के रोल में रामलीला कर रहे एक शख्स के अचानक सीने में दर्द उठने लगा। मिली जानकारी की माने तो, इस शख्स का नाम सुशील कौशिक बताया जा रहा है। सुशील पिछले करीब 32 सालों से रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे थे। वो स्टेज पर नाटक कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में तेजी से दर्द होने लगा।
दर्द जब बढ़ता चला गया तो सुशील कौशिक सीने पर हाथ रखते हुए स्टेज के पीछे चले गए। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां जाने तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। खबरों की माने तो, सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और विश्वकर्मा नगर इलाके के निवासी थे।