दिल्ली।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे ड्रग्स रैकेट मामले में दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों बड़ी सफलता हासिल की। दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक के सबसे बड़े 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी का भंडा फोड़ किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस इसके तार पंजाब से जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में छापेमारी की जिसमे पुलिस ने 10 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ एक फॉर्च्युनर कार भी बरामद की है।
आपको बता दें यह कार्रवाई ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा है। पुलिस पंजाब मामले में विस्तृत जांच कर रही है। इस मामले में और कौन लोग शामिल हैं इसकी भी खोजबीन की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों शहर में नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी थी और चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसमें आरोपियों के पास से 560 किलो से ज्यादा कोकीन और 40 कोल हाइड्रोपोनिक मारिजुआना शामिल है। इन ड्रग्स की अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये बताई गई है। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी और भारत कुमार जैन के रूप में हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पकड़े 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स के तार दुबई से भी जुड़े हैं। वीरेंद्र बसोया का नाम इस खेल के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आ रहा है। दरअसल ड्रग्स सरगना वीरेंद्र बसोया दुबई में रहता है। पुलिस की जांच में सामने आया कि कोकीन की बड़ी खेप उसी ने भिजवाई थी। दिल्ली पुलिस ने इसके सरगना वीरेंद्र बसोय के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है।