गाजियाबाद,
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि का सिर कलम करने वाले को एक लाख रुपए देने का ऐलान हुआ है। ये विवादित पोस्ट फेसबुक पर डालने वाले फिरोज खान नामक शख्स के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यति रामस्वरूपानंद गिरि ने बताया- मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल निवासी फिरोज खान ने फेसबुक के माध्यम से यति नरसिंहानंद गिरि का सिर काटने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने का मैसेज जारी किया है। इससे हम सभी यति शिष्य अत्यंत व्यथित हैं। अगर हमारे गुरुजी को किसी तरह की खरोंच आई तो इसका जिम्मेदार फिरोज खान होगा।
अपने गुरुजी को बचाने के लिए हम हर तरह का बलिदान देने को तैयार हैं। वेव सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में फिरोज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-351 और आईटी एक्ट की धारा-66 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, यति नरसिंहानंद गिरि पर आरोप है कि उन्होंने 29 सितंबर को पैगंबर मुहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसे लेकर यति पर गाजियाबाद और महाराष्ट्र में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सैकड़ों और शिकायतें पहुंच चुकी हैं। पिछले कई दिनों से यूपी सहित कई राज्यों में यति के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही हैं।