अलवर।
अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के नसिया तिराहा स्थित कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से 14 महीने के बच्चे की मौत के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल से दवाईयां जब्त कर मामला दर्ज कराया गया है। अब यहां आस-पास के चार जांच केंद्र भी सील करने की तैयारी है।
रैणी सीएचसी प्रभारी ने बताया:अवैध क्लीनिक और चार लैब को सील किया गया है। कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में ड्रग इंस्पेक्टर विष्णु, डॉ. दीपक, तहसीलदार कैलाश मेहरा सहित मेडिकल टीम पहुंची। हॉस्पिटल से शुक्रवार को दवा जब्त की गई। इसके बाद पुलिस थाना रैणी में रिपोर्ट दी है। इसके अलावा इस क्षेत्र में चार लैब को सील करने की की गई है।
बीसीएमओ डॉ. रामस्वरूप मीना ने बताया: नसिया चौराहा स्थित कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में 14 महीने के बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल पर गलत इलाज का आरोप लगाया था। इसके बाद चार सदस्यीय दल ने मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट के बाद रैणी बीसीएमएचओ आरएस मीणा ने रैणी तहसीलदार के साथ मिलकर निजी क्लीनिक के सामान को सीज कर थाने में सुपुर्द किया गया। इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।