सिद्धांत गोयल।
देश में वंदे भारत ट्रेन का काफी क्रेज है। भारतीय रेलवे की यह ट्रेन अपनी तेज़ रफ्तार और प्रीमियम सेवाओं के लिए जानी जाती है। 2019 में शुरू हुई इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 2014 में लॉन्च किए गए वंदे भारत प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया था। वर्तमान में देशभर में 61 वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। अपनी तेज गति और उच्च किराए के कारण यह ट्रेन राजधानी और शताब्दी से कहीं आगे मानी जाती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक और ट्रेन है जिसका किराया वंदे भारत से भी ज्यादा है? यह ट्रेन है आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस, जो दिल्ली से लखनऊ के बीच चलती है। तेजस एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत से करीब डेढ़ गुना अधिक है। उदाहरण के लिए, वंदे भारत में चेयर कार (CC) श्रेणी का किराया 1245 रुपये है, जबकि तेजस एक्सप्रेस में यही श्रेणी 1470 रुपये में उपलब्ध है।
तेजस एक्सप्रेस: किराए में क्यों है महंगी?
तेजस एक्सप्रेस की खासियत यह है कि यह प्राइवेट ट्रेन है और इसका संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाता है, इसलिए इस पर भारतीय रेलवे का किराया नियम लागू नहीं होता। इस ट्रेन में डायनेमिक किराया प्रणाली लागू होती है, जिसमें टिकट की मांग के हिसाब से किराया बढ़ता है। उदाहरण के तौर पर, 31 अक्टूबर को दिवाली से पहले तेजस एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 2205 रुपये तक पहुंच गया था, जो वंदे भारत से लगभग 1000 रुपये अधिक है।
वंदे भारत, शताब्दी और तेजस: समय और किराए की तुलना
दिल्ली से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन 6 घंटे 15 मिनट में यात्रा पूरी करती है, जबकि तेजस एक्सप्रेस इस सफर को 6 घंटे 35 मिनट में तय करती है। दूसरी ओर, शताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटे 45 मिनट में यह दूरी तय करती है। किराए की बात करें तो, शताब्दी की चेयर कार का किराया 1240 रुपये है, जबकि तेजस और वंदे भारत की तुलना में यह सबसे सस्ता विकल्प है।
तेजस का बेस फेयर 1400 रुपये है, जबकि वंदे भारत का बेस फेयर 965 रुपये है। तेजस के किराए में डायनेमिक चार्ज और जीएसटी भी जोड़ा जाता है, जिससे यह वंदे भारत की तुलना में महंगी साबित होती है।
तेजस एक्सप्रेस: प्रीमियम अनुभव, लेकिन महंगा विकल्प
हालांकि तेजस एक्सप्रेस की यात्रा अनुभव प्रीमियम है, लेकिन किराए के मामले में यह वंदे भारत से काफी महंगी है। अगर यात्री तेज और सस्ती यात्रा चाहते हैं, तो वंदे भारत बेहतर विकल्प हो सकता है, जबकि तेजस प्रीमियम सेवाओं और प्राइवेट ऑपरेशन के चलते ज्यादा खर्चीली है।