नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में एक अस्पताल के अंदर घुसकर डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है। पूरा मामला कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर का है। जहां नीमा अस्पताल के अंदर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक डॉक्टर की पहचान डॉ. जावेद अख्तर के रूप में हुई है जिनकी उम्र 40 से 45 साल बताई जा रही है।
आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास की सीसीटीवी को खंगाल रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।