साहिबाबाद।
शालीमार गार्डन थाने में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 12वीं की छात्रा ने एक छात्र दोस्त के बात न करने से नाराज होकर बाथरूम के अंदर अपनी गर्दन पर ब्लेड से हमला कर लिया। पुलिस ने छात्रा को लहूलुहान हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के बुलाने पर छात्रा की मां ने उसे घर ले जाने से भी मना कर दिया। पुलिस ने छात्रा को उपचार के बाद उसकी मां के साथ घर भेज दिया। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि डेढ़ साल पहले दिल्ली की एक छात्रा (16) की इंस्टाग्राम पर शालीमार गार्डन में रहने वाले छात्र (16) से दोस्ती हुई थी। वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। पिछले महीने छात्रा ने छात्र को मिलने के लिए दिल्ली कनॉट प्लेट में बुलाया था। वहां छात्रा ने किसी बात से नाराज होकर अपनी नस काट ली। दोनों के परिजन भी सूचना मिलने पर कनॉट प्लेस पहुंच गए। दिल्ली पुलिस के सामने परिजनों ने दोनों की सिम लेकर तोड़ दी।
रविवार दोपहर करीब तीन बजे छात्रा परिजनों को बिना बताए शालीमार गार्डन में छात्र से मिलने घर के पास पहुंच गई। वहां उसने अपनी जान देने की धमकी दी तो छात्र के परिजनों ने उसकी मां को फोन कर सूचना दी। काफी देर तक गहमागहमी के बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया। थाने में महिला पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मानी। पुलिस ने छात्रा की मां को फोन करके थाने बुलाया। उन्होंने भी छात्रा को घर ले जाने से मना कर दिया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद छात्रा की मां उसे ले जाने के लिए मान गईं। इस बीच छात्रा शौच के बहाने बाथरूम में चली गई। वहां उसने ब्लेड से अपनी गर्दन पर हमला कर लिया। बाथरूम के बाहर खड़ी महिला पुलिसकर्मी ने थानाध्यक्ष को मामले की सारी जानकारी दी।