गाजियाबाद।
यूपी के गाजियाबाद में मुरादनगर स्थित एक केमिकल एंड ऑयल फैक्ट्री आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गई। ये हादसा आधी रात के करीब 12:30 बजे हुआ, जब मोदीनगर फायर स्टेशन को दिल्ली-मेरठ रोड पर गंग नहर पुल के नज़दीक यूसुफपुर-मनोटा गांव के पास आग लगने की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और भी कई दमकल गाड़ियां बुलवाई गई। दर्जन भर फायर टेंडरों ने मिलकर आग बुझाने का काम किया। आग पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 87-A पर स्थित “शिवा ऑयल्स एंड केमिकल्स” और “बी. आर. एग्रो ऑयल्स” में लगी थी। दोनों फैक्ट्रियों के मालिकों के नाम क्रमशः रेखा गोयल और हरिप्रकाश गोयल हैं।
दमकल की टीम ने समय रहते किया आग को नियंत्रित
फैक्ट्री में मौजूद तेल और केमिकल्स भी इस भयावह अग्निकांड की वजह हो सकती है और कारणवश एक के बाद विस्फोट होने लगे। इसकी वजह से फैक्ट्री की छत और बाउंड्री वॉल गिरने लगीं। आग की लपटें फैलीं और पास के प्लॉट नंबर 87-B पर स्थित “सिंडिकेट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड” गत्ते की फैक्ट्री तक पहुंच गई, लेकिन दमकल टीम ने समय रहते गत्ते की फैक्ट्री में पहुंच रही आग को नियंत्रित कर लिया।
हालांकि, इस हादसे से कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री बुरी तरह से जल गई इसके बावजूद, आग को आसपास के अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोक लिया गया। फैक्ट्रियों में अग्निशमन की उचित व्यवस्था के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।