मुंबई।
उर्मिला मातोंडकर न सिर्फ बॉलीवुड की एक सफल एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक नेता भी हैं। इन दिनों अपने निजी जीवन के कारण उर्मिला फिर एक बार सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शादी के 8 साल बाद उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर से तलाक लेने जा रही हैं और साथ में इन खबरों में ये भी लिखा गया है कि उर्मिला और मोहसिन का तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है। जब किसी सेलिब्रिटी के साथ कोई विवाद जुड़ जाता था, तब अक्सर उनके साथी उनसे दूरियां बनाते हैं।लेकिन बिग बॉस को हमेशा ऐसे ही सेलिब्रिटीज की तलाश होती है।
25 साल पहले दोनो एक साथ आए थे नज़र

हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर से जुड़ी तलाक की खबर वायरल होने के बाद उन्हें सलमान खान के शो में शामिल होने का ऑफर दिया गया है, 25 साल पहले उर्मिला, सलमान खान के साथ एक फिल्म भी कर चुकी हैं। इन दोनों ने ‘जानम समझा करो’ में एक साथ काम किया था। अब सलमान की ये को-स्टार उनके शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो सकती हैं। हालांकि कई रियलिटी शो को जज कर चुकीं उर्मिला ने अब तक बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए हां नहीं की है।
अपने से कम उम्र के व्यक्ति की थी शादी
आपको बता दें उर्मिला ने अपने से उम्र में 10 साल छोटे मोहसिन अख्तर से शादी की थी। सूत्रों की माने तो बच्चा न होने की वजह से इन दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि इस बात को लेकर न तो उर्मिला ने कोई पुष्टि की है, न ही उनके पति मोहसिन ने इस बात पर कुछ कहा है।