गाजियाबाद।
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि पैसे और बीमारी का इलाज करने के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था। पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने जब बताई गई जगह पर रेड की तो मुख्य आरोपी फरार हो गया। लेकिन मुख्य आरोपी को सहयोगी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि डूंडाहेड़ा में हिंदू समाज के लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। बताया गया कि इलाके में एक धार्मिक किताब का प्रचार किया जाता है। पैसे और बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण कराया जाता है।
सूचना मिलने पर जब थाना क्षेत्र डूंडाहेड़ा के शांति नगर पुलिस पहुंची तो वहां मुख्य आरोपी राजू पादरी पुलिस को नहीं मिला। लेकिन उसके मुख्य सहयोगी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद में एक सप्ताह में यह तीसरा मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।