बदायूं।
बदायूं की थाना अलापुर पुलिस ने पिता-पुत्र को अवैध स्मैक बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ 20 लख रुपए है। पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
SSP ने स्मैक पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹10000 ईनाम देने की घोषणा की है। बदायूं के एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलापुर पुलिस ने स्मैक बनाते हुए व स्मैक की तस्करी करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुर्शीद आलम पुत्र जाने आलम ग्राम नेथू थाना अलापुर व जाने आलम पुत्र अफसर खां निवासी ग्राम.नैथू थाना अलापुर को गिरफ्तार किया है। यह दोनों पिता पुत्र हैं। इनके पास से भारी मात्रा में पुलिस ने स्मैक बरामद की है। जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 20 लख रुपए है।
पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया हम सफेद सोडा, केमिकल युक्त पानी, अफीम पाउडर तथा अन्य केमिकल पदार्थ मिलाकर स्मैक तैयार करते हैं। इसे तैयार करने के पश्चात हम गाड़ी में रखकर दिल्ली से अलग-अलग जगह बेचने जाते हैं। जिससे हमें काफी मुनाफा हो जाता है। इसमें बनाने में प्रयुक्त सामग्री के संबंध में पूछा गया तो बताया कि दिल्ली में जिस जगह हम सामान बेचने जाते हैं वहीं से कुछ लोग जिनके नाम पता हम नहीं जानते वहीं हमें इसमें बनाने में प्रयुक्त कच्चा माल देते हैं। जिसे हम वापस लाकर अपने ग्राम नैथू में तैयार करते हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। SSP ने स्मैक पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹10000 ईनाम देने की घोषणा की है।