ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के चूहड़पुर गांव में एक कलयूगी ताऊ ने अपनी भतीजी के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। ग्रेटर नोएडा के निवासी बुजुर्ग की इस हरकत पर थू थू कर रहे है। ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है। दनकौर थाना क्षेत्र में स्थित चूहड़पुर गांव के निवासी तीतरू पुत्र महताब ने अपनी भतीजी के साथ गलत काम करने की कोशिश की। तीतरू ने अपनी भतीजी को शाम के समय सरकारी टंकी के पीछे बुलाया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती:
शिल्पा (काल्पनिक नाम) ने थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि उसके ताऊ ने उसे कुछ सामान लेन के लिए पैसे देकर भेजा और गांव में स्थित सरकारी टंकी के पीछे बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि ताऊ ने उसके वस्त्र उतारने का प्रयास किया, पीड़िता इस बात से घबरा गई तथा वहां से भाग गई।
रास्ते में उसे अपनी मौसी और भाई मिले तो उसने अपनी आपबीती उन्हें सुनाई। इस पूरे मामले को लेकर थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्रे कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।