Saturday, April 5, 2025
Home Breaking-News कार की चाबी ना देने पर नाबालिग बेटे ने की अपने हेड कांस्टेबल पिता की हत्या 

कार की चाबी ना देने पर नाबालिग बेटे ने की अपने हेड कांस्टेबल पिता की हत्या 

by POOJA BHARTI
0 comment

बुलन्दशहर।

Minor son kills his head constable father for not giving him car keys :- यूपी के बुलंदशहर से रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल के नाबालिक बेटे ने अपने हेड कांस्टेबल पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। नाबालिग बेटे द्वारा पिता की हत्या खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी।

मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी का है यहां 10वीं कक्षा के नाबालिग छात्र ने अपने पिता की कार की चाबी ना देने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आनंद फानन में घायल प्रवीण कुमार को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया जहां रास्ते में ही प्रवीण कुमार ने दम तोड़ दिया।जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय मृतक की पत्नी और ससुर घर पर मौजूद थे। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के ससुर विशंभर दयाल ने बताया कि घटना के समय वो घर पर ही मौजूद थे। प्रवीन का बेटा प्रवीन से घूमकर आने के लिए कार की चाबी माँग रहा था प्रवीन मना कर रहे थे ये दो तीन दिन पहले कार लेकर के कही चला गया था पूरी रात । इसीलिए प्रवीण अपने बेटे को कार देने से मना कर रहा था।

इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया इसके बाद गुस्से में जाकर प्रवीन का बेटा सब्जी काटने वाला चाकू ले आया और प्रवीन के सीने में चाकू मार दिया। चाकू सीधा प्रवीन के दिल में जा लगा। चाकू लगने से खून बहने लगा। इसके बाद प्रवीन जमीन पर गिर पड़ा। तेरे बिन को उपचार के लिए अस्पताल लिया जा रहा था रास्ते मे उसकी मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही नाबालिक हत्यारे बेटे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार पावर कारपोरेशन में तैनात थे और कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुना पुरम में अपने परिवार के साथ रहते है।

मृतक के ससुर विशंभर दयाल ने बताया गया कि पिता पुत्र का विवाद कर की चाबी मांगने को लेकर हुआ था नाबालिक पुत्र अपने पिता प्रवीण कुमार से गाड़ी की चाबी मांग रहा था और प्रवीण कुमार ने कर की चाबी देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, नाबालिक बेटे ने प्रवीण कुमार पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, इसके बाद प्रवीण कुमार को उपचार के लिए हायर सेंटर नोएडा ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में प्रवीण कुमार ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव  का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साथ ही हत्या बेटे के खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुटी है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups