यूपी।
गाजियाबाद के मोदीनगर में पिटाई से नाराज होकर 12 साल के बच्चे ने धारदार हथियार से वार करके मौलाना को गंभीर रुप से घायल कर दिया। गंभीर हालात में मौलाना को हापुड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना शहर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योढ़ी 13 बिस्वा स्थित मदरसे की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मदरसा अवैध रुप से चल रहा है। पुलिस के अनुसार अभी इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने मदरसे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-13 बिस्वा में मदरसा है।
बताया जा रहा है कि मदरसे में कक्षा आठ तक की ही पढ़ाई होती हैं। यहां कक्षा छह में गांव का ही 12 वर्षीय किशोर पढ़ाई करता है। दो दिन पहले वह कक्षा में बीड़ी पी रहा था। उसे ऐसा करते मौलाना आस मोहम्मद ने देख लिया। उन्होंने छात्र को टोका और पिटाई कर दी। दोबारा से बीड़ी नहीं पीने की चेतावनी दी। छात्र इसी बात से भड़क गया। देर रात को छात्र मदरसे में गया और कमरे में सो रहे मौलाना आस मोहम्मद का गला धारदार हथियार से रेत दिया। उनकी चीख – पुकार सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जब तक छात्र मौके से फरार हो गया। लोगों ने मौलाना को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें हापुड़ के लिए रेफर कर दिया गया है।
आरोपी छात्र पुलिस की हिरासत में
मौलाना की हालात गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। छात्र को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौके से खून से सनी आरी मिली है। पुलिस ने मदरसे को अपने कब्जे में ले लिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मौलाना का अस्पताल में इलाज चल रही है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। मामले में जांच की जा रही है।