नई दिल्ली।
गुरुवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन ही बैठक हंगामेदार रही। यहां भारतीय जनता पार्टी ने कैग रिपोर्ट पेश करने को लेकर खूब हंगामा किया। दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही गुरुवार को निर्धारित समय से तकरीबन 15 मिनट की देरी से विधानसभा की कार्यवाही जब शुरू हुई तो उस समय सदन में मुख्यमंत्री आतिशी मौजूद नहीं थीं। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के आदेश पर कार्यवाही शुरू हुई तो सत्ता पक्ष के विधायक डीटीसी से हटाए गए 10 हज़ार बस मार्शलों के मुद्दे को अपनी बात रखने के लिए प्रस्ताव पेश किया।
विपक्ष की तरफ से बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में कैग के रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर अपनी बात रखीं। विधानसभा अध्यक्ष में सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। उस दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप ने कहा कि बीजेपी विधायक नहीं चाहते थे बस मार्शलों के मुद्दे पर चर्चा हो। बीजेपी गरीबों की विरोधी पार्टी है। बीजेपी के विधायक जब लगातार सदन में कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे तब विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा, ओपी शर्मा को मार्शल द्वारा सदन से बाहर करने के आदेश दिया। उसके विरोध में अन्य सभी बीजेपी विधायक सदन से चले गए। वे अध्यक्ष की ऑफिस के बाहर जाकर धरने पर बैठ गए।
विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा, ओपी शर्मा को मार्शल द्वारा सदन से बाहर करने के आदेश दिया।15 मिनट बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी बीजेपी विधायक कैग रिपोर्ट पेश करने की मांग पर अड़े रहे और प्रदर्शन करने लगे।
आप विधायक कुलदीप ने कहा, उपराज्यपाल ने 10 हज़ार बस मार्शलों को नौकरी से निकाल दिया. आज सरकार चाह रही है इस पर सदन में चर्चा हो तो बीजेपी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा यह महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है और विपक्ष इसको लेकर गंभीर नहीं है।
कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया।
विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। स्थगन के दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
हालात ये हुए कि आम आदमी पार्टी के विधायक बस मार्शलों की बहाली की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे, तो वहीं बीजेपी विधायक कैग की रिपोर्ट टेबल करने की मांग कर रहे थे।