मुजफ्फरनगर।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक कलयुगी माता-पिता ने तांत्रिक के झांसे में आकर अपनी ही एक माह की मासूम बच्ची की बाली देती है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी माता-पिता को हिरासत में लिया इसके बाद तांत्रिक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया वहीं आरोपियों द्वारा फेके गए बच्ची के शव को तलाशने के लिए रात भर पुलिस खेतों में कांबिंग करती रही ।
बताया जा रहा है कि थाना भोपा क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी गोपाल और उसकी पत्नी ममता के ऊपर आरोपी तांत्रिक ने ऊपरी आत्मा का साया बताते हुए उससे छुटकारा पाने के लिए उनकी मात्र एक माह की बच्ची की बलि देने के लिए उकसाया इसके बाद तांत्रिक के कहे अनुसार आरोपी गोपाल और ममता ने अपनी एक माह की दूध मुनि बच्ची की बलि देते हुए जंगलों में फेंक दिया वहीं आरोपियों के मोहल्ले के लोगों कोई इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की सूचना थाना भोपा पुलिस को दे दी।
इसके बाद थाना भोपा पुलिस और पुलिस अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी माता-पिता और तांत्रिक को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की । आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जंगलों में बच्ची को तलाशना शुरू किया और रात भर बच्ची को तलाशा गया जंगल में एक स्थान पर बच्ची के कुछ कपड़े मिले हैं । वही तांत्रिक का नाम हरेंद्र निवासी कादीपुर थाना भोपा बताया जा रहा है।