पूर्वी दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के मुर्गा मंडी के पास बीती रात हिट एंड रन मामले में एक वकील की मौत हो गई। मृतक की पहचान कड़कड़डूमा कोर्ट में काम करने वाले 45 वर्षीय वकील मिथिलेश चौबे के रूप में हुई है। घटना के समय पीड़ित बाइक से घर जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात तकरीबन 11 बजे की है। घटना के समय जब वह गाजीपुर मुर्गा मंडी के पास से गुजर रहे थे तभी अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मिथिलेश सड़क पर गिर गए और एक वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।