मुंबई।
रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar) इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसके कुछ ही दिनों बाद फिल्म को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया है। ये फिल्म वीर सावरकर की पॉलिटिकल लाइफ और देश की आजादी के लिए जंग पर आधारित है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा की को-एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद:
फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर करते हुए उन्होंने आभार व्यस्क किया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- सम्मानित और विनम्र, हमारी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर के लिए भेजा गया है. इसके लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का धन्यवाद. यह सफर अमेजिंग रहा है और हम उन सभी के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने इस दौरान हमारा साथ दिया है।
रणदीप हुड्डा ने फिल्म के बारे में क्या क्या कहा ?
इससे पहले रणदीप हुड्डा ने फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर से जुड़े अपने लगाव को लेकर शेयर किया है। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा था कि, ” सावरकर जी की पूरी कहानी का जाना और उनकी लाइफ को जीने और उसे स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश करने के बाद, मैं इसमें पूरी तरह से मिल गया हूं। जब वीर सावरकर को जानने वाले लोग, जैसे कि उनके परिवार और उनके करीबी लोग, जैसे कि मंगेशकर परिवार ने मेरी पीठ थपथपाई और कहा कि मैंने उन्हें बहुत अच्छी तरह से, सच्चाई सऔर शक्तिशाली तरीके से पेश किया है। तो मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि इस तरह की मान्यता अक्सर बहुत कम मिलती है।
इस फिल्म में हुड्डा ने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की। यह उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है। अंकिता ने फिल्म में सावरकर की पत्नी यमुना बाई का रोल अदा किया था। फिल्म 22 मार्च को दो भाषाओं, हिंदी और मराठी में रिलीज हुई थी।