उन्नाव।
Constable, in debt due to online gaming, made a video warning of suicide, created panic in police administration :- ऑनलाइन गेमिंग के मकड़जाल में फंसकर उत्तरप्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने लाखों का कर्जा अपने सिर पर कर लिया। अब हालात ऐसे हैं कि उसके सामने आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं दिखाई दे रहा। सिपाही इस कदर डिप्रेशन में है कि उसने वीडियो बनाकर अपने विभाग से मदद मांगी और कहा कि यदि समय रहते उसकी मदद नहीं की गई , तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा। वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारी सचेत हुए और आनन फानन में सिपाही को बुलाकर समझाया गया।
मामला उन्नाव का है। यहां के 112 ऑफिस में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही ने खुलासा किया कि उसने विभिन्न माध्यमों से, जैसे लोन लेकर और उधार लेकर, कुल मिलाकर 15 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए हैं। इस कर्ज (Loan) के बोझ तले दबे सिपाही ने अपनी वित्तीय स्थिति से बेहद परेशान होकर यह कदम उठाने का फैसला किया है। सिपाही का कहना है कि वह अपने जीवन में फंसे कर्ज और ऑनलाइन गेमिंग की लत से बेहद निराश है। उसने यह साफ तौर पर कहा है कि अगर उसे मदद नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगा।
सभी सिपाहियों के खाते से मांगी ₹500 की मदद:
वीडियो में सिपाही ने एसपी (पुलिस अधीक्षक) से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि सभी सिपाहियों के खाते से 500-500 रुपये काटे जाएं, ताकि उससे उसे कुछ राहत मिल सके। सिपाही ने कहा कि इन पैसों से उसका सहयोग किया जाए, नहीं तो उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
विभाग ने की काउंसलिंग:
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही की मानसिक स्थिति और उसके वित्तीय संकट पर ध्यान देने की बात कही है। विभाग ने कहा है कि क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी यूपी 112 उन्नाव द्वारा उक्त आरक्षी की काउंसलिंग कर समझा-बुझा दिया गया है। आरक्षी द्वारा आत्महत्या करने सम्बंधी बात से मना किया गया है।