भागलपुर।
बिहार के भागलपुर में गंगा इन दिनों अपना विकराल रूप धारण किए हुए है। एक तरफ जहां गंगा नदी उफान पर है तो वहीं शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी गंगा का पानी दस्तक दे चुका है। जिससे लोगों का दैनिक जीवन पूरी तरह गड़बड़ा गया है। इन दिनों सांप-बिच्छु समेत कई जीव भी बिलबिलाते नजर आते ही हैं। आए दिन कहीं ना कहीं सांप दिखने से लोगों के बीच हड़कंप मचा रहता है। एशिया के जबसे जहरीले व खतरनका रसेल वाइपर तक इस जिले में बड़ी तादाद में मिले हैं। एकतरफ जहां बाढ़ से प्रभावित लोग अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित हुए तो दूसरी ओर पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से सांप भी इधर-उधर रेंगते देखे जा रहे हैं।भागलपुर में एक स्कूटी के अंदर सांप के छिपे होने बुधवार को अफरातफरी मच गई।
सांप को बाहर निकलने का किया गया प्रयास
स्कूटी सवार फौरन गाड़ी छोड़कर दूर हो गए। स्कूटी को स्टार्ट छोड़कर ही वो फौरन पीछे हुए। तबतक कुछ लोग जमा हो गए और स्कूटी के अंदर से सांप को निकालने की कोशिश करने लगे। लोगों का कहना था कि सांप अंदर छिप गया है। जिसके बाद स्कूटी को जमीन के सहारे लिटाकर सर्प को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा। इधर, बारिश की फुहार भी जारी रही। राह चलते लोग एक-दूसरे से पूछते दिखे कि आखिर माजरा क्या है।