बागपत।
After ‘juice with urine’, now ‘roti with spit’ surfaced, demand for police action raised :- गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पड़ोस के जिले बागपत से थूक लगाकर रोटी सेकने का मामला सामने आया है। एक ग्राहक ने बाकायदा इसकी गन्दी हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
मामला बागपत में टटीरी बाजार का बताया जा रहा है। नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल में थूक की रोटी बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है। होटल पर खाने गए युवक ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है। बागपत में इस तरह का यह तीसरा वीडियो है।
वायरल वीडियो के आधार पर बागपत पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।