हैदरबाद।
इन दिनों देश भर में तिरुपति लड्डू विवाद (Tirupati laddu controversy) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाले लड्डूओं के प्रसाद में मिलावट भरे घी को लेकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले ने देश भर को हैरान कर दिया है। लड्डू के घी में चर्बी की मिलावट की खबर सामने आने के बाद पवन कल्याण का इस मामले पर एक बयान सामने आया। स्टार पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने में उन्होंने लिखा,” अब शायद राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने का समय आ गया है, जो पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े मुद्दों पर नजर रखेगा। एक्टर के इस पोस्ट के बाद दिग्गज कलाकार प्रकाश राज ने रिएक्ट किया था”। वहीं, इस मुद्दे पर अब साउथ के दूसरे एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) पवन कल्याण (Pawan Kalyan) से भिड़ गए हैं.l। दरअसल, दोनों ही कलाकारों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।
प्रकाश राज की पावन कल्याण के बयान पर प्रतिक्रिया
प्रकाश राज ने पवन कल्याण की बातों का जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, ” डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है, जहां आप खुद उपमुख्यमंत्री हैं, प्लीज इसकी जांच कीजिए, दोषियों को ढूंढिए और कड़ी कार्रवाई कीजिए. आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे नेशनल लेवल पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है(केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से)।
पवन कल्याण का प्रकाश राज को जवाब
प्रकाश राज की इन बातों को सुनने के बाद अब फिर से पवन कल्याण ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वो हिंदुत्व की पवित्रता और खाने की चीजों में मिलावट के बारे में बोल रहे हैं। एएनआई के मुताबिक पवन ने कहा कि, ” मुझे इस मामले पर क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं प्रकाश राज और जब बात सेक्युलरिज्म की आती है, तो ये दोनों तरफ से होना चाहिए। मुझे नहीं समझ आता कि आप मुझे क्रिटिसाइज क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर अटैक के बारे में बात नहीं कर सकता? प्रकाश को इस बारे में सीख लेना चाहिए कि फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी इस मुद्दे को हल्के में नहीं चाहिए, मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत सीरियस हैं।