जयपुर।
रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार 22 सितंबर को आयोजित किया है। और अब वह ग्लोबल मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया गया और ये कार्यक्रम उत्साह से भरा हुआ था, जिसमें रिया विजेता बनकर उभरीं और इन्हे मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया।
रिया सिंघा की खुशी के पल
अपनी इस बड़ी उपलब्धि के बाद रिया की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है। मैं बहुत आभारी हूं। मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, जहां मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। मैं पिछले विजेताओं से बहुत इंस्पायर हुई हूं’।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला, जिन्होंने इस कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई, ने अपने विचार साझा किए और उम्मीद जताई कि भारत इस फिर से मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करेगा।
उर्वशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं वही महसूस कर रही हूं जो सभी लड़कियां महसूस कर रही हैं। विनर मांइड ब्लोइंग है। वे मिस यूनिवर्स में हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी और मुझे उम्मीद है कि भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगा।सभी लड़कियां कड़ी मेहनत करने वाली, डेडिकेटेड और बेहद खूबसूरत हैं’। इस खिताब के साथ, रिया सिंघा अब मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं, जो इस साल के अंत में होगी।
कौन है रिया सिंघा
रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की 19 साल भारतीय एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं। वह रीता सिंघा और बृजेश सिंघा की बेटी हैं, जो एक एंटरप्रेन्यूर और ईस्टोर फैक्ट्री के डायरेक्टर हैं। किशोर मॉडल जीएलएस यूनिवर्सिटी गुजरात की एंबेस्डर और स्टूडेंट हैं।
उन्होंने 2020 में 16 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग में डेब्यू किया और दिवा मिस टीन गुजरात का खिताब अपने नाम किया। 28 फरवरी, 2023 को रिया ने स्पेन के मैड्रिड में मिस टीन यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया इसमें उनके खिलाफ 25 कैंडिडेट थे। उन्होंने टॉप 6 में स्थान हासिल किया था।