नई दिल्ली।
देश का प्रसिद्ध केनरा बैंक देश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। जी हां, अगर आपका सपना है सरकारी बैंक में नौकरी पाने का तो ये मौका आपके लिए किसी गोल्डन पीरियड(Golden Period) से कम नहीं है। आपको बता दें कि केनरा बैंक ने इसके लिए ग्रेजुएट स्तर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं, वे केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। इसके अलावा उम्मीदवार जो भी केनरा बैंक के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
केनरा बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कुल 3000 पदों पर बहाली की जाने वाली है। अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आप भी 21 सिंतबर से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन पदों पर अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे 15000 रूपये
केनरा बैंक भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इस पद के लिए होता है, तो उन्हें स्टाइपेंड के तौर पर 15000 रुपये मंथली भुगतान किया जाएगा.
कितनी होनी चाहिए आवेदनकर्ता की उम्र
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए।
इस नौकरी के लिए एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी समुदाय के लोगों को विशेष छूट
इस बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। तो वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से संबंध रखने वाले लोगों को भुगतान शुल्क से छूट मिल गई है। वहीं अन्य सभी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड और मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करके भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.