गाजियाबाद।
भारत में बांग्लादेश के साथ चल रही क्रिकेट श्रृंखला का विरोध जारी है। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने बुधवार को फिर दोहराया कि भारत-बांग्लादेश का क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे। इसके लिए सभी हिन्दू संगठन 25 सितंबर को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर जाकर निवेदन करेंगे। महामंडलेश्वर ने कहा- गृहमंत्री इस निवेदन को स्वीकारते हैं तो उनका अभिनंदन होगा। अगर सरकार इस श्रृंखला को कराने पर अड़ी रही तो दिल्ली में हम किसी कीमत पर कोई मैच नहीं होने देंगे। यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा- बांग्लादेशी हिन्दू भाइयों के कातिलों का दिल्ली में स्वागत संभव नहीं होगा। अगर शाहीनबाग और गाजीपुर बॉर्डर पर बैठकर प्रदर्शनकारी सरकारों को झुका सकते हैं तो हम भी सरकार को बता देंगे कि सरकार हम हिंदुओं को अपना बंधुआ गुलाम समझने की भूल न करे। बुधवार को विभिन्न हिन्दू संगठनों से जुड़े विनोद सर्वोदय, महेश आहुजा, सुभाष बजरंगी, अनिल यादव, धीरज फौजी, मुकेश त्यागी, अक्षय त्यागी, मोहित बजरंगी, पंडित प्रेमपाल आदि ने शिवशक्ति धाम डासना पहुंचकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को अपना समर्थन दिया।