मुंबई।
टीवी इंडस्ट्री का सबसे अलग और सबसे मशहूर टीवी शो रखी का स्वंवर तो आप भूले नहीं होंगे। जी हां, हम रखी सावंत की शादी की ही बात कर रहे हैं। आपको याद ही होगा कि इस टीवी रियलिटी शो ने टीवी जगत के साथ साथ कैसे पूरी दुनिया में धूम मचाई थी। इस स्वंवर शो के तो सभी दीवाने थे। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि रखी सावंत ने अभी हाल ही में क्या फैसला लिया। आइए जानते हैं….
राखी सावंत ने खरीदा दुबई में लग्जरियस (luxurious) बंगला
दरअसल रखी सावंत की मुलाकात फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान से हुई। उनकी ये मुलाकात दुबई में हुई थी। राखी ने कुछ समय पहले दुबई में एक लग्जरियस(luxurious) बंगला खरीदा है। रखी ने इसी घर में फराह को इन्वाइट किया था।
राखी ने फराह के लिए बनाई दिमाग चकराने वाली डिश
जब फराह खान रखी सावंत के घर पहुंची तो उन्होंने वहां बहुत मस्ती की और दोनो ने मिलकर एक साथ व्लाेग भी बनाए। राखी ने फराह खान के लिए एक डिश भी तैयार की जिसका नाम सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा जायेगा।

राखी ने फराह के लिए मां की दाल और बाप के चावल बनाए। जिसका नाम सुनके फराह ने मजाक करते हुए कहा की वह उनकी शादी अपने घर के कूक से करवा देगी। इस पर रखी ने हंसते हुए रिएक्ट किया और बोली कि नहीं बिलकुल भी नहीं। व्लॉग के दौरान राखी ने बताया कि जिंदगी में उनके लिए कुछ फैसला काफी गलत साबित हुए हैं। इस व्लॉग के दौरान उन्होंने अपने दुबई में लाइफस्टाइल को लेकर भी बात की और फराह खान को अपना घर भी दिखाया। इस दौरान फिल्म मैं हूं ना के ऑडिशन राउंड का भी जिक्र किया गया। आपको बता दें कि दुबई में रखी की अपनी एक डांस अकादमी भी है।
राखी की पहले वैवाहिक जीवन के बंधन से लेकर दूसरी शादी के तलाक तक की यात्रा
आपको बता दें राखी सावंत की सबसे पहली शादी राखी का स्वंवर में पहुंचे हुए उनके कुछ आशिकों में से एक रितेश के साथ हुई थी। जिसके कुछ ही महीने बाद जितनी धूमधाम से शादी हुई थी उतने ही धूमधाम से इन दोनो का तलाक भी हो गया। वहीं कुछ समय बाद दूसरी शादी बिजनेसमैन आदिल खुराना के साथ बाद में इनमे भी किसी झगड़े की वजह से अलग हो गए