Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News पाकिस्तान जिंदाबाद बोला, सैलून संचालक पहुंचा हवालात, देशद्रोह का हुआ मुकदमा दर्ज

पाकिस्तान जिंदाबाद बोला, सैलून संचालक पहुंचा हवालात, देशद्रोह का हुआ मुकदमा दर्ज

by POOJA BHARTI
0 comment

बागपत।

Pakistan Zindabad said, salon operator reached jail, case of treason registered :- पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले तेड़ा गांव के सैलून संचालक अबरार के खिलाफ सिंघावली अहीर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर सलाखो के पीछे भेज दिया है । वहीं इस मामले में गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।

दरअसल आपको बता दे कि अमीनगर सराय क्षेत्र के तेड़ा गांव के सैलून संचालक की दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी, जिसमें सैलून संचालक अबरार पाकिस्तान जिंदाबाद कहता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया और तेड़ा गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। उधर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने के मामले में हिंदू संगठनों ने हंगामा कर आक्रोश जताया। सूचना के बाद सिंघावली अहीर पुलिस ने सैलून संचालक अबरार से पूछताछ की। पुलिस की जांच में घटना सही मिली।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में अबरार पाकिस्तान जिंदाबाद बोल रहा है। ओर दूसरा युवक पाकिस्तान जिंदाबाद बुलवाकर वीडियो बना रहा है। जो पुलिस की जांच में बच गया। पुलिस ने इस मामले में केवल एक को आरोपी बनाया है। पुलिस का खुफिया तंत्र अबरार की कुंडली खंगाल में जुटा है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups