नोएडा।
नोएडा अथॉरिटी अगले साल में 5660 करोड़ रुपये कमाने की योजना बना रही है। इसके लिए अधिकारियों ने एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर लिया है, जिसे अब वास्तविकता में बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत, नोएडा अथॉरिटी जमीन के आवंटन के माध्यम से अरबों रुपये का राजस्व उत्पन्न करने की तैयारी कर रही है।
नोएडा अथॉरिटी अगले एक साल में 3.35 लाख वर्गमीटर जमीन का आवंटन करने की योजना बना रही है, जिससे लगभग 5660 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। इस जमीन में मुख्य रूप से कॉमर्शियल प्लॉट शामिल होंगे, जिन्हें बोली के आधार पर आवंटित किया जाएगा। इससे अथॉरिटी को आरक्षित मूल्य से कहीं अधिक धन प्राप्त होने की संभावना है। इसके अलावा, कुछ जमीन का आवंटन होटल निर्माण के लिए भी किया जाएगा, जिससे विश्वस्तरीय होटल निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।
जमीन आवंटन का विस्तृत रोडमैप
अथाॅरिटी की तरफ से जमीन के आवंटन आगामी एक साल में किए जाएंगे। ये आवंटन कामर्शियल कैटेगिरी में होंगे। इनमें होटल बनाने के लिए 42790 वर्गमीटर जमीन की योजना जल्द ही निकाली जाएगी। योजना के तहत छह प्लाट होंगे। ये प्लॉट नोएडा के सेक्टर-93बी, 105, 135 और 142 में होंगे। इससे नोएडा अथॉरिटी को 782 करोड़ का राजस्व मिलेगा।
कॉमर्शियल प्लॉट्स और होटल निर्माण के लिए जमीन आवंटन
अथॉरिटी आगामी एक साल में जमीन के आवंटन की योजना बना रही है, जो मुख्यतः कॉमर्शियल कैटेगरी में होंगे। इसमें होटल निर्माण के लिए 42,790 वर्गमीटर जमीन का आवंटन जल्द ही किया जाएगा। इस योजना के तहत छह प्लॉट होंगे, जो नोएडा के सेक्टर-93बी, 105, 135 और 142 में स्थित होंगे। इससे नोएडा अथॉरिटी को लगभग 782 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
इसके अलावा नोएडा अथॉरिटी काॅमर्शियल यूज के लिए 20 हजार वर्गमीटर से ज्यादा बड़े 8 प्लाॅट की योजना भी निकलने की तैयारी में है। इन प्लॉट का कुल एरिया 2 लाख 15 हजार 42 वर्गमीटर होगा। ये प्लाॅट सेक्टर-62, 96, 97, 98 और 105 में आवंटित जाएंगे। इन 8 प्लॉट से नोएडा अथॉरिटीको 4058 करोड़ का राजस्व मिलेगा।
रेसिडेंशियल प्लॉट्स के लिए आवंटन योजना
कॉमर्शियल और होटल योजनाओं के अतिरिक्त, रेजिडेंशियल कैटेगरी में भी 13,559.34 वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया जाएगा। इसके तहत 50 प्लॉट्स की योजना जल्द ही जारी की जाएगी, जो सेक्टर-151, 122, 43, 105, 99, 44, 53, 61, 41, 48, 51, और सेक्टर-72 में स्थित होंगे। इससे नोएडा अथॉरिटी को 129 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। इसके अलावा, इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी के तहत डेटा सेंटर के लिए 29,114 वर्गमीटर के 2 प्लॉट्स भी आवंटित किए जाएंगे, जो सेक्टर-154 में स्थित होंगे, और इससे अथॉरिटी को 83 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।