Thursday, April 3, 2025
Home Featured एक सॉफ्टवेयर कंपनी की मालकिन, कैसे बनी देश की सबसे अमीर महिला उद्योगपति! आइए जानते हैं…

एक सॉफ्टवेयर कंपनी की मालकिन, कैसे बनी देश की सबसे अमीर महिला उद्योगपति! आइए जानते हैं…

by POOJA BHARTI
0 comment

चेन्नई।

इस दुनिया में हर किसी की यही सपना होता है कि वो जिस भी किसी क्षेत्र में है उसमे ऊंचाई के शिखर पर पहुंचकर अपने सपने के साथ साथ अपने माता पिता का भी सपना पूरा कर सके और उनका नाम रोशन कर बाकी लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर सके और यही मिसाल आज देश की सबसे अमीर और सफल महिला ने कायम की है। ये महिला और कोई नहीं बल्कि महिला उद्योगपति राधा वेंबू(Radha Vembu) हैं जिन्होंने अपने दम पर एक बहुत बड़ा और सफल कारोबार खड़ा किया।

इतनी है राधा वेंबू की संपत्ति :

दरअसल, राधा वेंबू ने 1996 में जोहो कॉर्पोरेशन के नाम से एक कंपनी की शुरुआत की थी जो कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में कदम रखा, जो आज बढ़कर 8,703 करोड़ रुपये की विशाल कंपनी में बदल चुकी है। जो आज दुनिया भर में सॉफ्टवेयर उद्योग का एक प्रमुख नाम है। चेन्नई में जन्मीं और IIT मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल करने वाली राधा ने अपनी हायर एजुकेशन के दौरान ही सॉफ्टवेयर क्षेत्र में क्रांति की संभावनाओं को पहचाना और जोहो की शुरुआत की। आज उनकी कुल संपत्ति 47,500 करोड़ रुपये है, जो न सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि उनके दूरदर्शी विजन का भी नतीजा है। बता दें जोहो (ZoHo) पहले एडवेंडनेंट नाम से जानी जाती थी। आज यह एक नामचीन मल्टीनेशनल कंपनी है जो सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स देती है।

इस वर्ष भारत में 75 नए उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना

भारत में पिछले कुछ वर्षों में अरबपति उद्यमियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल यह संख्या 334 तक पहुंचने की संभावना है। इसमें पिछले साल के मुकाबले 75 नए अरबपतियों का नाम शामिल हो सकता है। राधा वेम्बू जोहो में सह-संस्थापक के साथ-साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पद भी संभालती हैं। उनकी अगुवाई में कंपनी ने वैश्विक स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स के क्षेत्र में जोहो एक प्रमुख ब्रांड बन चुका है।

राधा वेंबू का देश की सभी महिलाओं को एक संदेश

बहरहाल राधा वेम्बू की कहानी आज कई सारे महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है। उनकी इस लगन और कठिन परिश्रम से ये संदेश मिला है कि अगर महिलाएं अपने सपनों का पीछा करती हैं और चुनौतियों को अवसर के रूप में देखती हैं, तो वे किसी भी क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर सकती हैं।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups