मुंबई।
दिलजीत दोसांझ जैसे मशहूर सिंगर(Singer) को कौन नहीं जानता। उनकी सिंगिंग ने दुनियाभर में धमाल मचाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर उनके मिलियंस(millions) में फॉलोअर्स होने से ये मालूम चलता है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रखी है। इतना ही नहीं आगामी दिल-लुमिनाती टूर 2024 ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वहीं दूसरी और उनके शो की टिकट की कीमतों को लेकर एक कॉन्ट्रोवर्सी भी खड़ी हो गई है। दरअसल, अभी हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमे दिलजीत के एक फैन ने उनको लीगल नोटिस भेजा है।
फैन ने भेजा दिलजीत को नोटिस
फैन ने गायक को टिकट की कीमतों में हेरफेर, अनफेयर ट्रेड और शो के आयोजकों पर कस्टमर राइट्स के उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक फैन लॉ स्टूडेंट हैं और उन्होंने दिलजीत को टिकट के प्राइज में हेरफेर करने का आरोप लगाया है। अपने नोटिस में उन्होंने कहा कि 12 सितंबर, दोपहर 1 बजे टिकट बुकिंग का टाइम अनाउंस करने के बावजूद पास दोपहर 12:59 बजे उपलब्ध कराए गए, जिसके कारण सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के अंदर ही टिकट बुक कर लिए. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अर्ली-बर्ड पास का फायदा उठाने के लिए स्पेशली एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया था। हालांकि, उनके खाते से पैसे कटने के बावजूद, उन्हें पास नहीं मिल पाए और बाद में अमाउंट वापस कर दिया गया।

यह अचानक और संदिग्ध लेन-देन हेरफेर और स्केलिंग प्रेक्टिस, टिकटों की अचानक अनुपलब्धता इस बात को दर्शाती है कि आपका ऑर्गेनाइजेशन आर्टिफिशियली मांग को बढ़ा रहा है और कीमतों में हेरफेर कर रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत अनफेयर ट्रेड है। टिकटों को बढ़े हुए दामों पर फिर से बेचने के इरादे से उन्हें स्केल करने और जमा करना कस्टमर राइट्स का उल्लंघन है।