भीलवाड़ा।
कस्बे के बिजासन माता मंदिर प्रांगण में श्री गणेश महोत्सव के तहत भगवान श्री गणेशजी की आरती के पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाप्रसाद के रूप में गणेशजी के मुख्य लड्डू की बोली सोमवार को लगाई जायेगी।
प्रभुलाल रेगर बताया कि कार्यक्रमों में भक्तगण बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार रात्रि अधिक बोली लगाने वाले भक्तगण के नाम लड्डू की बोली छुटेगी। इस लड्डू का भोग लगाने के बाद में सभी भक्तों को प्रसाद केे रूप में वितरित किया जाएगा। गत वर्ष गणेश जी के लड्डू की अंतिम बोली शंकर खटीक ने लगाई जो कि 31551 रुपये में छुट्टी। इसी प्रकार गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सोमवार रात 11 बजे गणेशजी की विशेष आरती के बाद में 5100 रुपये से लड्डू की बोली प्रारभ की जायेगी। दूसरी और गणपति महोत्सव में डांडिया की खनक के साथ ही प्रतिदिन बालक – बालिकाओं के द्वारा रात्री में विभिन्न धार्मिक भजन व राजस्थानी गानो पर देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे।