नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी, उत्पीड़न, मारपीट, पॉकेटमारी, छेड़छाड़ व अन्य अपराधों पर काबू पाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पुलिस विभाग के फैसले के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के 32 संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों पर सादे कपड़ों मे क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए तैनात किया जाएगा। जिन मेट्रो स्टेशनों पर पुलिकर्मी तैनात करने का फैसला लिया गया है, उनमें कश्मीरी गेट, राजीव चौक, सीलमपुर, आनंद विहार और कालकाजी व अन्य स्टेशन शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार पुलिस महकमे ने ऐसे 32 मेट्रो स्टेशनों की पहचान की है, जहां अन्य मेट्रो स्टेशनों की तुलना में अपराध की घटनाएं अधिक होती हैं। दिल्ली पुलिस ने यह कदम 190 मेट्रो स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं का “समय और स्थानिक विश्लेषण” करने के बाद पुलिस ने उठाया है। बता दें कि हाल के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिसके कारण अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पीयूष गोयल ने कहा, “हमारा लक्ष्य यात्रियों के लिए मेट्रो व मेट्रो परिसर के अंदर सुरक्षित माहौल मुहैया कराना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी आपराधिक गतिविधियों को रोकने और घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया करने के लिए भीड़ के साथ घुलमिल जाएंगे। ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना संभव हो सके।”
दिल्ली मेट्रो के 32 स्टेशनों पर पुलिस की निगरानी
वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त (परिवहन रेंज) विजय सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में महिला सुरक्षा सबसे अहम है। सुरक्षा को लेकर महिलाओं की चिंताओं को दूर करने के लिए प्लेटफार्मों और ट्रेनों पर महिला अधिकारियों की मौजूदगी बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। इसके अलावा, संभावित खतरों की पहचान करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना शामिल होगा। ताकि घटना होने से पहले उसे रोका जा सके। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बात करते हुए मीडिया को बताया कि डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर में यात्रा के सबसे सुरक्षित साधनों में से एक है। 14,600 से अधिक सीसीटीवी लगे हैं और सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के अधिकार क्षेत्र में अधिसूचित पुलिस स्टेशनों के माध्यम से पुलिसिंग की जाती है। इसके बावजूद अगर कहीं कोई डार्क स्पॉट अभी भी लंबित है, तो उसकी पहचान कर उसे भी कवर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डीएमआरसी अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम संभव प्रयास करने के लिए दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव की तकनीकी व्यवहार्यता पर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी।